Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा, 30 जुलाई 2025: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिसरख-ऐमनाबाद गाँव में करीब 18 करोड़ रुपये मूल्य की 8900 वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया। प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त इस भूमि पर अवैध रूप से आरएमसी प्लांट और अन्य निर्माण किए जा रहे थे, जिन्हें बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बिसरख-ऐमनाबाद के खसरा संख्या 225 पर स्थित प्राधिकरण की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीईओ ने मामले की जांच के निर्देश दिए।
सीईओ के निर्देश पर एसीईओ सुमित यादव ने वर्क सर्किल-3 की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच में सूचना सही पाई गई, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। बुधवार शाम को वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम और मैनेजर रोहित गुप्ता के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची।
मौके पर अतिक्रमणकारियों ने एक रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट लगा रखा था और पूरी जमीन पर चारदीवारी कर ली थी। इसके अतिरिक्त, कुछ कमरों का निर्माण कार्य भी चल रहा था। प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से इन सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया और 8900 वर्ग मीटर की बेशकीमती जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। मुक्त कराई गई इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 18 करोड़ रुपये आँकी गई है।
इस कार्रवाई के बाद एसीईओ सुमित यादव ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी, “अवैध निर्माण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्राधिकरण की अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।” इस अभियान से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा।
Bharatiya Talk न्यूज के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें। Follow the Bharatiya Talk News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vai1Iwd4CrfZ2TLUbe1m