ग्रेटर नोएडा : दादरी के गोपाल नर्सिंग होम पर नवजात को ग़लत इंजेक्शन देने का आरोप, बच्ची का हाथ काटने की नौबत, पिता ने की शिकायत

Greater Noida: Gopal Nursing Home in Dadri accused of giving wrong injection to newborn; girl's hand had to be amputated; father files complaint

Partap Singh Nagar
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा : दादरी के गोपाल नर्सिंग होम पर नवजात को ग़लत इंजेक्शन देने का आरोप, बच्ची का हाथ काटने की नौबत, पिता ने की शिकायत

 

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के दादरी स्थित गोपाल नर्सिंग होम पर एक नवजात शिशु के इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। एक पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि अस्पताल द्वारा दिए गए ग़लत इंजेक्शन के कारण उनकी नवजात बेटी का हाथ इस कदर ख़राब हो गया है कि उसे काटने की नौबत आ गई है। पीड़ित पिता ने दादरी थाने में तहरीर देकर अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मामला दादरी थाना क्षेत्र के ग्राम चिटहैरा का है। निवासी शिवम भाटी पुत्र बालेश्वर भाटी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 5 अक्टूबर को उनकी बेटी का जन्म हुआ था। जन्म के बाद बच्ची को गोपाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। शिवम भाटी का आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल कर्मियों ने बच्ची के हाथ में इंजेक्शन (संभवतः ड्रिप) लगाया, जिसके कुछ समय बाद ही बच्ची का हाथ नीला पड़ने लगा।

पिता के अनुसार, जब उन्होंने डॉक्टरों को हाथ नीला पड़ने की जानकारी दी, तो अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें सब ठीक हो जाने का आश्वासन दिया। आरोप है कि जब बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और हाथ की स्थिति बिगड़ती गई, तो अस्पताल ने बच्ची के हाथ पर पट्टी बांध दी और ‘चेक-अप’ के बहाने से उन्हें दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

शिवम भाटी ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वे दूसरे अस्पताल पहुंचे, तो वहां के डॉक्टरों ने बच्ची के हाथ की हालत को “बद से बदतर” बताया। पीड़ित पिता का आरोप है कि गोपाल नर्सिंग होम के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण आज उनकी बेटी का हाथ काटने की नौबत आ गई है।

इस गंभीर मामले में दादरी थाना पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर संज्ञान लिया है। पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को एक रिपोर्ट प्रेषित की गई है, जिसमें इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक जाँच समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है। पुलिस का कहना है कि समिति की जाँच रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

वहीं, पीड़ित परिवार ने अस्पताल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि गोपाल नर्सिंग होम पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो समाजवादी पार्टी द्वारा अस्पताल पर ताला लगाया जाएगा।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *