Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के लीज बैक से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए 14 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया है। यह सुनवाई सिरसा और खेड़ा चौगानपुर गांवों के किसानों के प्रकरणों पर होनी थी।
सार्वजनिक अवकाश के कारण सुनवाई टली
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सुनवाई को स्थगित करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सिरसा और खेड़ा चौगानपुर के लीज बैक मामलों पर सुनवाई की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
मायचा गांव की सुनवाई भी पहले हो चुकी है स्थगित
इससे पहले, 11 अप्रैल को प्रस्तावित मायचा गांव के किसानों की सुनवाई भी अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई थी। प्राधिकरण की ओर से इन किसानों के लिए भी सुनवाई की नई तिथि शीघ्र ही जारी की जाएगी।
किसानों की मांग पर दोबारा हो रही है सुनवाई
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आबादी व्यवस्थापन समिति किसानों की मांग पर लीज बैक के लंबित प्रकरणों पर दोबारा सुनवाई कर रही है ताकि इनका जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके।