Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को गोली मारकर घायल करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
दुकानदार पर फायरिंग की घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिरसा गांव में यह घटना घटी। दलेलगढ़, दनकौर निवासी समीर (उम्र लगभग 24 वर्ष), जो सिरसा में बाइक सजावट की दुकान चलाता है, अपनी दुकान पर था। उसी समय लडपुरा गांव निवासी नरेंद्र शर्मा (उम्र लगभग 35-38 वर्ष) किसी काम के सिलसिले में उसकी दुकान पर आया। किसी अज्ञात कारण से समीर और नरेंद्र शर्मा के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। गुस्से में आकर नरेंद्र शर्मा ने अवैध हथियार से फायर कर दिया, जिससे निकले छर्रे समीर को लग गए और वह घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल समीर को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
हिस्ट्रीशीटर की पहचान और पुलिस मुठभेड़
जब पुलिस ने आरोपी नरेंद्र शर्मा के बारे में जांच पड़ताल की, तो यह बात सामने आई कि वह कासना थाने का हिस्ट्रीशीटर (HS No. 44A) है और उसका एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्काल दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि अभियुक्त नरेंद्र शर्मा ओमिक्रोन सेक्टर के पास ग्रीन बेल्ट एरिया में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से उसी पिस्टल से फायर कर दिया जिससे उसने दुकानदार पर गोली चलाई थी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त नरेंद्र शर्मा के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी और अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखे कारतूस और अपराध में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।
🔸अभियुक्त: नरेन्द्र शर्मा पुत्र स्व. जगदीश शर्मा, निवासी ग्राम लडपुरा, थाना कासना, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर। उम्र लगभग 38 वर्ष। (एचएस नं0-44ए, थाना कासना)
आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नरेंद्र शर्मा एक शातिर अपराधी है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
🔸मु.अ.सं. 335/2007 धारा 392/411 भादवि, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
🔸 मु.अ.सं. 370/2007 धारा 147/148/149/307 भादवि, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
🔸मु.अ.सं. 130/2008 धारा 147/148/149/307 भादवि, थाना पिलखुआ, गाजियाबाद।
🔸 मु.अ.सं. 181/2008 धारा 307/504/506 भादवि, थाना पिलखुआ, गाजियाबाद।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने घायल अभियुक्त नरेंद्र शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है, जहाँ पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसके अन्य आपराधिक संपर्कों की भी जांच की जा रही है।