ग्रेटर नोएडा: घर में घुसकर पति-पत्नी और बच्चों से मारपीट, गाँव लखनावली एक ही परिवार के तीन सगे भाई समेत 4 गिरफ्तार, एक निकला हिस्ट्रीशीटर

Greater Noida: Husband, wife and children assaulted after entering home; 4 arrested, including three brothers from the same family in Lakhnawali village; one turned out to be a history-sheeter.

Partap Singh Nagar
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: घर में घुसकर पति-पत्नी और बच्चों से मारपीट, गाँव लखनावली एक ही परिवार के तीन सगे भाई समेत 4 गिरफ्तार, एक निकला हिस्ट्रीशीटर

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर एक पूरे परिवार के साथ मारपीट करने का संगीन मामला सामने आया है। दबंगों ने घर में घुसकर वादी, उसकी पत्नी और बच्चों तक को नहीं बख्शा। शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर ही सूरजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन सगे भाई हैं, जिनमें से एक का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 अक्टूबर 2025 की रात को थाना सूरजपुर क्षेत्र के गाँव लखनावली में घटी। पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि 4 अभियुक्त जबरन उनके घर में घुस आए। इसके बाद अभियुक्तों ने वादी, उनकी पत्नी और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा

परिवार के साथ हुई इस वारदात के बाद पीड़ित ने तुरंत सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं (मु0अ0सं0- 620/2025 धारा 191(2)/333/115(2)/351(3)) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया।

रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को, थाना सूरजपुर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मारपीट के इस अभियोग में वाँछित चारों अभियुक्तों को लखनावली गाँव से ही गिरफ्तार कर लिया।

तीन सगे भाई गिरफ्तार, एक का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 30 वर्षीय पंकज शर्मा, 27 वर्षीय प्रिंस शर्मा, और 25 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है, जो तीनों रितुराज शर्मा के पुत्र हैं। चौथा अभियुक्त 20 वर्षीय मनीष शर्मा है, जो संजय शर्मा का पुत्र है। सभी अभियुक्त लखनावली गाँव के ही निवासी हैं।

पुलिस जाँच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस शर्मा का पुराना आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ 2021 में थाना सूरजपुर में मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने (धारा 147/323/332/342/353/504/506 भादवि) का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा, 2025 में ही थाना इकोटेक-3 में भी उसके खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत दो अन्य गंभीर मामले (धारा 308(5)/351(2) और 324(4)/61(2)) पंजीकृत हैं।

पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *