ग्रेटर नोएडा: कोर्ट और कलेक्ट्रेट के बीच अवैध पार्किंग बंद, दोबारा वसूली पर होगी FIR

Greater Noida: Illegal parking stopped between court and collectorate, FIR will be lodged on repeated collection

Partap Singh Nagar
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: कोर्ट और कलेक्ट्रेट के बीच अवैध पार्किंग बंद, दोबारा वसूली पर होगी FIR

Greater Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय के बीच सड़क पर वर्षों से चल रही अवैध पार्किंग को सख्ती से बंद करा दिया है। एडीएम (प्रशासन) मंगलेश दुबे ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोबारा यहां पार्किंग शुल्क वसूलने का प्रयास किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह अवैध पार्किंग लंबे समय से आम लोगों और अधिवक्ताओं के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। यहां आने वाले लोगों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा था और गाड़ियों को ग्रीन बेल्ट व सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ा कराया जाता था, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती थी। कई बार इस संबंध में शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।

शिकायत पर प्रशासन का एक्शन

एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे के अनुसार, हाल ही में फिर से शिकायतें मिलीं कि एक व्यक्ति खुद को अधिवक्ता बताकर पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहा है। इस पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से जानकारी जुटाई। बार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्पष्ट रूप से किसी भी अधिवक्ता द्वारा पार्किंग चलाए जाने या शुल्क वसूलने की बात से इंकार कर दिया।

प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगते ही पार्किंग का संचालन कर रहा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एडीएम ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन की ओर से इस स्थान पर पार्किंग का कोई ठेका आवंटित नहीं किया गया है। यह पूरी तरह से अवैध वसूली का मामला है।

लोगों को मिली राहत

प्रशासन की इस कार्रवाई से कलेक्ट्रेट और कोर्ट में काम के लिए आने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि अब उन्हें न तो अवैध शुल्क देना पड़ेगा और न ही जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *