Greater Noida : ग्रेटर नोएडा, 24 जुलाई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के गांवों के निवासियों की दशकों पुरानी मांग को लेकर किसान सभा ने अपने धरने के दौरान 130 मीटर सड़क से बादलपुर होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाली 60 मीटर सड़क के निर्माण का मुद्दा उठाया था। इसी क्रम में आज किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाकर सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए स्थल निरीक्षण कराया।
प्राधिकरण को सुझाव और समाधान
जगबीर नंबरदार ने प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने सुझाव रखा कि सादोपुर और बादलपुर गांव की जमीन, जो 15 वर्ष पूर्व प्राधिकरण ने खरीदी थी, का उपयोग सड़क निर्माण के लिए किया जाए। इससे सड़क का निर्माण तेजी से हो सकेगा और प्राधिकरण को किसानों के विरोध का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर प्राधिकरण इस क्षेत्र के लोगों को यातायात सुलभ कराना चाहता है, तो उसे जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए। जितनी देर होगी, उतनी ही अड़चनें बढ़ेंगी।
सुगम यातायात और निवेशकों की बढ़ती संख्या
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि सुगम यातायात उपलब्ध कराना प्राधिकरण का दायित्व है और अच्छी सड़कों का फायदा प्राधिकरण को भी होता है। अच्छी सड़कों से इस क्षेत्र में निवेशकों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्राधिकरण जनता की इस समस्या को गंभीरता से लेकर इस सड़क के साथ-साथ तिलपता बाईपास और बोडाकी होते हुए जीटी रोड को जोड़ने वाली सड़क का कार्य भी जल्द पूरा करेगा।
ग्रामीणों की उपस्थिति
इस मौके पर रोहित मत्ते गुर्जर, सुरेंद्र पंडित, रोहताश बैसोया, अरुण बैसोया, पप्पू प्रधान, महाराज सिंह नागर, अजय प्रधान, ओमकार नागर आदि ग्रामीण भी उपस्थित रहे।