Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक3 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है जो शादी समारोहों में छोटे बच्चों का इस्तेमाल कर नकदी और आभूषण चोरी करता था। इस गिरोह के साथ एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 20,000 रुपये बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी की जानकारी
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, 15 जुलाई 2024 को थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सूरजपुर टैम्पो स्टैंड से नितेश सिसोदिया को गिरफ्तार किया। नितेश सिसोदिया शादी समारोहों में छोटे बच्चों से नकदी और आभूषण चोरी करवाता था। पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है और इनके कब्जे से 20,000 रुपये नगद और अन्य सामान बरामद किया है।
अपराध करने का तरीका
पुलिस के अनुसार, नितेश सिसोदिया एक शातिर अपराधी है। वह गरीब परिवारों को पैसे का लालच देकर उनके छोटे बच्चों को बड़े-बड़े बैंकेट हॉल और शादी के मंडपों में नए कपड़े पहनाकर भेजता था ताकि उन पर कोई शक न करे। बच्चों को समझाकर भेजा जाता था कि वे कार्यक्रम में जिसके पास बड़ा बैग या थैला हो, उसे चोरी कर लें। बच्चों पर कोई शक नहीं करता था, जिससे चोरी आसानी से हो जाती थी। इसी क्रम में, नितेश ने 12 जुलाई 2024 को गोल्डन ड्रीम बैंकेट हॉल से 50,000 रुपये भरा हुआ बैग चोरी करवाया था।
अभियुक्त का विवरण
1. नितेश सिसोदिया पुत्र उमेश सिसोदिया, उम्र करीब 30 वर्ष, पता ग्राम कडिया, थाना पचौर, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश।
2. एक बाल अपचारी
पंजीकृत अभियोग और आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-275/2024 धारा 303(2)/95 बीएनएस थाना इकोटेक 3, गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश।
2. मु0अ0सं0 94/2015 धारा 379 भादवि थाना नहान, जनपद सिरमौर, हिमाचल प्रदेश।
3. मु0अ0सं0 03/2016 धारा 379 भादवि थाना तारानगर, जनपद चुरू, राजस्थान।
4. मु0अ0सं0 138/2017 धारा 294/323/506/34 भादवि थाना बोडा, जनपद राजगढ़, मध्य प्रदेश।
5. मु0अ0सं0 256/2021 धारा 392/411 भादवि थाना सिकन्दराराऊ, जनपद हाथरस, उत्तर प्रदेश।
6. मु0अ0सं0 269/2021 धारा 307/34 भादवि थाना सिकन्दराराऊ, जनपद हाथरस, उत्तर प्रदेश।
पुलिस की इस कार्रवाई से शादी समारोहों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।