Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ₹522 करोड़ का निवेश: मिंडा कॉर्पोरेशन को मिला 23 एकड़ ज़मीन का आवंटन पत्र

Greater Noida News: ₹522 crore investment in Yamuna Authority area: Minda Corporation receives allotment letter for 23 acres of land

Bharatiya Talk
2 Min Read
Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ₹522 करोड़ का निवेश: मिंडा कॉर्पोरेशन को मिला 23 एकड़ ज़मीन का आवंटन पत्र

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों का निवेश लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में, ऑटोमोटिव कंपोनेंट की अग्रणी कंपनी मेसर्स मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए क्षेत्र में ₹522 करोड़ के निवेश का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।

सोमवार को, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने मिंडा कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को 23 एकड़ भूखंड का आवंटन पत्र सौंपा। कंपनी अब जल्द ही अपनी विनिर्माण इकाई का निर्माण कार्य शुरू कर देगी।

₹522 करोड़ का निवेश और बड़े पैमाने पर उत्पादन

मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सेक्टर 10 में यह 23 एकड़ भूखंड आवंटित किया गया है। यह आवंटन उत्तर प्रदेश शासन की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी के तहत किया गया है, जिसके अंतर्गत फॉर्च्यून 500 कंपनियों में शामिल होने के कारण कंपनी को सब्सिडी प्रदान की गई है।

🔸 निवेश राशि: कंपनी इस परियोजना में लगभग ₹522 करोड़ का निवेश करेगी।

🔸 उत्पादन: इस इकाई में लगभग 48 लाख यूनिट्स वायरिंग हार्नेस और अन्य संबंधित कनेक्शन सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा।

🔸 रोज़गार: इस परियोजना की स्थापना से क्षेत्र में कई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।

मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भारत के साथ ही वियतनाम, इटली, जापान और इंडोनेशिया में भी कुल 27 प्रोडक्शन यूनिट्स हैं।

अन्य कंपनियों को भी जल्द मिलेगा आवंटन

प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मिंडा कॉर्पोरेशन को आवंटन पत्र सौंपने के बाद अब जल्द ही कुछ अन्य कंपनियों को भी आवंटन पत्र सौंपने की तैयारी है, जिससे क्षेत्र में और निवेश आएगा।

इस अवसर पर मिंडा ग्रुप के हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित जालान, प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, और विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया भी उपस्थित थे।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *