Greater Noida News : दादरी के निकट समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे 4 साथियों ने मिलकर रची जूनपत गांव के युवक की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा !

Greater Noida News: 4 friends living in Samadhipur drug de-addiction center near Dadri conspired to murder a youth of Junpat village, police revealed!

Bharatiya Talk
2 Min Read
Greater Noida News : दादरी के निकट समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे 4 साथियों ने मिलकर रची जूनपत गांव के युवक की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा !

Dadri News : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित समाधिपुर पर में एक नशा मुक्ति केंद्र में हुए हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी आरोपी मृतक के साथ एक ही कमरे में रहते थे और नशा मुक्ति केंद्र में साथ थे।

Greater Noida News : दादरी के निकट समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे 4 साथियों ने मिलकर रची जूनपत गांव के युवक की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा !
File Photo : मृतक अरविंद

घटनाक्रम:

दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अनुसार, गुरुवार की सुबह नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 27 वर्षीय अरविंद की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोहित और लक्की को गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों शीलू और बिजेंद्र उर्फ लीला को भी गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का कारण:

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक अरविंद नशा मुक्ति केंद्र में वार्डन था। वह अन्य चारों आरोपियों पर काम करने का दबाव डालता था, जिससे वे काफी परेशान थे। इसी दबाव से तंग आकर चारों आरोपियों ने मिलकर अरविंद की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

पुलिस कार्रवाई:

पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!