Greater Noida News: एनसीआर में हथियारों की तस्करी करने वाला गिरोह दनकौर पुलिस की गिरफ्त में; 5 आरोपी गिरफ्तार,3 पिस्टल और 166 जिंदा कारतूस जब्त 

Greater Noida News: Dankaur police bust arms smuggling gang in NCR; 5 accused arrested, 3 pistols and 166 live cartridges seized.

Partap Singh Nagar
4 Min Read
Greater Noida News: एनसीआर में हथियारों की तस्करी करने वाला गिरोह दनकौर पुलिस की गिरफ्त में; 5 आरोपी गिरफ्तार,3 पिस्टल और 166 जिंदा कारतूस जब्त 

 

 

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना दनकौर पुलिस को एनसीआर क्षेत्र में अवैध शस्त्रों (हथियार और कारतूस) की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और नकदी बरामद की है।

गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 28 नवंबर 2025 को थाना दनकौर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि दो कारों में सवार कुछ अभियुक्त बुढ़िया गोल चक्कर के पास सुनसान जगह पर अवैध असलहा और कारतूस की बिक्री/तस्करी के लिए रुके हुए हैं। ये लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दनकौर पुलिस टीम ने बुढ़िया गोल चक्कर से निर्माणाधीन जे.पी. प्रोजेक्ट की ओर जाने वाली सुनसान जगह पर दबिश दी। पुलिस ने वहाँ खड़ी एक काली स्कॉर्पियो (बिना नंबर) और एक नीली बलेनो कार (रजि. नं. यूपी 16 एफडी 9705) से पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गजेन्द्र उर्फ गजे (30 वर्ष), सुमित कुमार उर्फ गुण्डा (30 वर्ष), सागर भाटी (22 वर्ष), हर्ष सिंघल (21 वर्ष) और निखिल भाटी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी गौतमबुद्धनगर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं।

गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:

🔸 03 पिस्टल .32 बोर

🔸160 जिंदा कारतूस .32 बोर

🔸03 तमंचा .315 बोर

🔸06 जिंदा कारतूस .315 बोर

🔸50,000/- रुपये नगद

🔸 घटना में प्रयुक्त 02 कारें (स्कॉर्पियो और बलेनो)।

मथुरा से था हथियारों का कनेक्शन

पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे असलाह और कारतूस कम दामों में खरीदकर ऊँचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे, जिसका इस्तेमाल मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए किया जाता था। बरामद 50 हजार रुपये इसी तस्करी से कमाया गया मुनाफा है।

अभियुक्तों ने बताया कि वे असलाह व कारतूस मथुरा के रहने वाले बंटू नामक व्यक्ति से खरीदते थे। बंटू उन्हें ये कारतूस मंडी चौराहा, मथुरा स्थित एक आर्म्स एंड एम्यूनेशन की दुकान से उपलब्ध कराता था। पुलिस अब फरार अभियुक्त बंटू और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों में गजेन्द्र उर्फ गजे और सुमित कुमार उर्फ गुण्डा का विस्तृत आपराधिक इतिहास है। गजेन्द्र पर हत्या (धारा 302 भादवि), गुंडा अधिनियम और आयुध अधिनियम सहित चार मामले दर्ज हैं, जबकि सुमित कुमार उर्फ गुण्डा पर हत्या के प्रयास (धारा 307 भादवि) और गुंडा अधिनियम सहित चार मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों पर भी मारपीट, धमकी और आईटी एक्ट से संबंधित मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि इन तस्करों के खिलाफ धारा 3/5/25/35 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *