Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शादी में पर्याप्त दहेज देने के बावजूद, ससुराल वाले उनकी बेटी से स्कॉर्पियो कार और 21 लाख रुपए नकद की अतिरिक्त मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर उन्होंने विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सिकंदराबाद, बुलंदशहर के निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र सोरन सिंह ने थाने में यह रिपोर्ट दर्ज कराई है।
🔸 शादी की तिथि: विजेंद्र सिंह ने अपनी बेटी शिवानी भाटी की शादी 6 फरवरी 2024 को सचिन पुत्र अशोक कुमार (निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना रबूपुरा) के साथ की थी।
🔸 दिया गया दहेज: पीड़ित पिता के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी की शादी में टाटा पंच कार, 11 लाख रुपए नकद, 10 तोला सोना समेत अन्य कीमती सामान दिया था।
🔸 उत्पीड़न की शुरुआत: शादी के तुरंत बाद से ही शिवानी के ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे और उससे अतिरिक्त दहेज के रूप में स्कॉर्पियो कार और 21 लाख रुपए की मांग करने लगे।
दबाव में दिए ₹5 लाख, फिर भी उत्पीड़न जारी
पीड़ित विजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी को लगातार परेशान किए जाने पर, दबाव में आकर उन्होंने ससुराल वालों को 5 लाख रुपए और दिए, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न जारी रहा।
पीड़ित के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने 26 नवंबर को उनकी बेटी के साथ गंभीर मारपीट की, जिससे वह अधमरा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और शिवानी को बेहोशी की हालत में उठाकर जेवर के सरकारी अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे नोएडा के जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने शिवानी के पति सचिन, सास बाला देवी, ससुर अशोक कुमार, ननद आंचल, तथा महेंद्र और साधना देवी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

