Greater Noida News : गाजियाबाद डिप्रेशन में व्यापारी के बेटे ने पिता की पिस्टल से की आत्महत्या, हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में सनसनी

Greater Noida News: Ghaziabad businessman's son commits suicide with father's pistol due to depression, sensation in high-profile society

Bharatiya Talk
3 Min Read
Greater Noida News : गाजियाबाद डिप्रेशन में व्यापारी के बेटे ने पिता की पिस्टल से की आत्महत्या, हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में सनसनी

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक प्रमुख व्यापारी के 25 वर्षीय बेटे ने मानसिक तनाव के चलते एक भयावह कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने घर पर ही पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह दिल दहला देने वाली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठित आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी की है। मंगलवार, 23 सितंबर की सुबह, व्यापारी अजय चौधरी के बेटे प्रियांशु चौधरी ने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा खोलने पर अंदर का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रियांशु खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था और पास में ही उसके पिता की लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी।

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी और बिसरख थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मानसिक तनाव को बताया जा रहा कारण

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, “प्रारंभिक जांच और परिजनों से हुई बातचीत में यह बात सामने आई है कि प्रियांशु पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। आज सुबह उसने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।” उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस परिवार के सदस्यों से विस्तार से पूछताछ कर रही है ताकि तनाव के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर लाइसेंसी पिस्टल प्रियांशु के हाथ कैसे लगी। इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे और लाइसेंसी हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं और सोसाइटी में भी इस घटना के बाद से शोक का माहौल है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *