Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में यमुना नदी में अवैध बालू खनन का धंधा चलाने वाले 19 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इन सभी को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी के अनुसार, थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस ने बीती रात यमुना नदी के खादर में अवैध बालू खनन करने वाले इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम सतीश उर्फ सत्ते, नागेश, बबली, इंद्र उर्फ इंद्रर, दीपक, विजयपाल, अमित, निंदर उर्फ नरेंद्र, देवेंद्र, पम्मी, संजय, रवि उर्फ मारुति उर्फ रविंद्र, रिंकू, राहुल, राजेश, रोहित, श्याम सिंह, टिंकू और धनंजय हैं।
संगठित अपराध और आर्थिक लाभ
पुलिस के मुताबिक, ये लोग एक संगठित गिरोह बनाकर यमुना नदी से बालू खनन कर आर्थिक लाभ कमा रहे थे। इस अवैध गतिविधि से न केवल यमुना नदी के तटबंध को नुकसान पहुंचा था, बल्कि बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया था।
जनता की सुरक्षा और पर्यावरण पर खतरा
अवैध खनन से यमुना नदी की धारा परिवर्तित हो गई थी, जिससे नदी को गंभीर नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा, इस अपराधी गतिविधि से लोक संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा था।
कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं।