Greater Noida News: त्योहारों से पहले पुलिस का एक्शन, पीस कमेटी की बैठक में बोले DCP- ‘दुष्प्रचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’।

Greater Noida News: Police action before festivals, DCP said in the peace committee meeting - 'Those who spread propaganda will not be spared'.

Bharatiya Talk
2 Min Read
Greater Noida News: त्योहारों से पहले पुलिस का एक्शन, पीस कमेटी की बैठक में बोले DCP- 'दुष्प्रचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'।

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ ( संवादाता) : -आगामी त्योहारों के मौसम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में, पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कुशल निर्देशन में आज सेंट्रल नोएडा के डीसीपी श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने सूरजपुर स्थित पुलिस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सेंट्रल जोन के सभी समुदायों के धर्मगुरुओं और क्षेत्र के कई संभ्रांत नागरिकों ने हिस्सा लिया।

 Greater Noida News: त्योहारों से पहले पुलिस का एक्शन, पीस कमेटी की बैठक में बोले DCP- 'दुष्प्रचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पर्वों के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना था। डीसीपी श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए त्योहारों के संबंध में जारी किए गए सरकारी दिशा-निर्देशों (शासनादेशों) से अवगत कराया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और भाईचारे का संदेश प्रसारित करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि सभी लोग मिल-जुलकर त्योहारों की खुशियाँ मना सकें।

श्री अवस्थी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से धार्मिक भावनाओं को भड़काने, अफवाह फैलाने या दुष्प्रचार करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की शरारत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में शामिल हुए धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और इस पहल की सराहना की। उन्होंने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए और कहा कि वे अपने स्तर पर समुदाय के लोगों को शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे। यह बैठक आपसी संवाद और विश्वास के माहौल में संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य गौतमबुद्धनगर में त्योहारी सीजन के दौरान अमन-चैन सुनिश्चित करना है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *