Greater Noida News: मोजर बेयर कंपनी में लाखों की चोरी का खुलासा, 589 किलो कॉपर के साथ 7 अंतरराज्यीय चोर सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े

Greater Noida News: Theft worth lakhs revealed at Moser Baer Company, 7 interstate thieves arrested by Surajpur police with 589 kg of copper

Bharatiya Talk
3 Min Read
Greater Noida News: मोजर बेयर कंपनी में लाखों की चोरी का खुलासा, 589 किलो कॉपर के साथ 7 अंतरराज्यीय चोर सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ ( संवाददाता) : थाना सूरजपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से बंद पड़ी मोजर बेयर कंपनी में चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लगभग 5 लाख रुपये कीमत का 589 किलोग्राम व्हाइट कॉपर बरामद हुआ है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप और एक टोयोटा इनोवा कार को भी जब्त कर लिया है।

दीवार फांदकर दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों ने बंद पड़ी मोजर बेयर कंपनी की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और कीमती व्हाइट कॉपर के पुर्जे और सामान चोरी कर लिया। चोरी के माल को बेचने के इरादे से वे इसे एक बोलेरो पिकअप में लादकर ले जा रहे थे, जबकि निगरानी और भागने के लिए एक इनोवा कार का भी इस्तेमाल कर रहे थे।

खुफिया सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी

थाना सूरजपुर पुलिस को अपने खुफिया तंत्र से इस गिरोह के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को आशियाना आर्किड्स गोलचक्कर के पास से सभी सात अभियुक्तों को धर दबोचा। अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे उनकी एक न चली।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गणेश पटेल, इनामुल्लाह, बबलू, रहमत अली, शरातुल्ला, सलामुल्ला और योगेश के रूप में हुई है। ये अभियुक्त मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, देवरिया, बदायूं और राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में मुंबई, ठाणे, नासिक और गाजियाबाद जैसे शहरों में रह रहे थे, जिससे इनके एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह होने का पता चलता है।

बरामदगी का विवरण:

🔸 व्हाइट कॉपर: कुल 54 छोटे-बड़े नग, जिनका वजन 589 किलोग्राम है (अनुमानित कीमत ₹5 लाख)।

🔸वाहन: एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप (MH46CU7439) और एक टोयोटा इनोवा कार (MH02EZ6545)।

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मु0अ0सं0 568/2025 धारा 317(5)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों व इनके आपराधिक इतिहास के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *