Greater Noida News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 उद्घाटन के दौरान एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें

5 Min Read
Greater Noida News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 उद्घाटन के दौरान एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें


Greater Noida / Bharatiya Talk News :
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात में बाधा आ सकती है। वीवीआईपी आवागमन को देखते हुए यातायात पुलिस ने अस्थायी रूप से कुछ मार्गों को बंद करने का निर्णय लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने 25.09.2024 से 29.09.2024 तक एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 के उद्घाटन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।

डायवर्जन का कारण:

25 सितंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में वीवीआईपी के आगमन के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन किया जाएगा।
1- चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सैक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सैक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एम0पी0-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एम0पी0-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
4- सैक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सैक्टर 44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
5- आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अण्डरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
6- परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
7- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
8- पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
9- आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हिन्डन कट से सैक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
10- ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोलचक्कर से सैक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
11- जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग व एलीवेटेड मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
12- रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
13- गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर से सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

यात्रियों को सलाह:

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

इमरजेंसी वाहन: इमरजेंसी वाहनों को डायवर्जन से छूट होगी।
संपर्क: यातायात संबंधी किसी भी समस्या के लिए यात्री यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
निष्कर्ष:

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान यातायात में होने वाली असुविधा के लिए यात्रियों से क्षमा याचना की जाती है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यातायात पुलिस के सहयोग से यात्रा को सुचारू बनाएं।

अतिरिक्त जानकारी:

समय: डायवर्जन 25 से 29 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
स्थान: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे
कारण: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन समारोह

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version