Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा/बुलंदशहर: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव से दो दिन पहले लापता हुए एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बुलंदशहर की एक नहर के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान नरेश प्रजापति के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए चार टीमों का गठन किया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, रोजा जलालपुर गांव निवासी नरेश प्रजापति (45 वर्ष) शनिवार को अपनी बाइक से बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में किसी परिचित से मिलने के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था और उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार को नरसेना थाना क्षेत्र में नहर किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। शिनाख्त करने पर शव की पहचान नरेश प्रजापति के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम में हुआ चोट का खुलासा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि नरेश की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट लगने के कारण हुई है। इस खुलासे के बाद हत्या की आशंका गहरा गई।
परिजनों का हंगामा और पुलिस की कार्रवाई
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण बिसरख थाने पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों की तहरीर के आधार पर बिसरख पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना बुलंदशहर जिले की है, लेकिन परिजनों की शिकायत के आधार पर बिसरख थाने में शून्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं, जो हत्याकांड के खुलासे के लिए काम कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, इलाके में चर्चा है कि नरेश की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया।