Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। रोजा जलालपुर गांव के समाजसेवी नरेश प्रजापति की हत्या के मामले में बिसरख कोतवाली पुलिस ने अहम सुराग मिलने का दावा किया है। पुलिस कातिलों के बेहद करीब पहुंच गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे पैसों का लेनदेन मुख्य वजह के तौर पर सामने आया है और आरोपियों के बुलंदशहर से जुड़े होने की बात पता चली है।
क्या है पूरा मामला?
ग्रेनो वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाले और राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा में मीडिया प्रभारी के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय नरेश प्रजापति का शव 3 अगस्त को बुलंदशहर की एक नहर में मिला था। जानकारी के मुताबिक, नरेश शनिवार को किसी काम से अपनी बहन के यहां बुलंदशहर गए थे, जिसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा था। परिजनों ने बिसरख कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की।
शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिसरख कोतवाली पर शव रखकर हंगामा किया और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भारी दबाव के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच के लिए टीमों का गठन किया।
पुलिस जांच और पैसों के लेनदेन का एंगल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नरेश की हत्या बुलंदशहर में ही की गई थी। वह ग्रेटर नोएडा से अकेले ही निकले थे। पुलिस को जांच में पता चला है कि हत्या का मुख्य कारण पैसों का लेनदेन है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर दावा किया जा रहा है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस की टीमें बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दे रही हैं।
विधायक ने बंधाया ढांढस, आर्थिक मदद का भरोसा
बुधवार को दादरी के विधायक तेजपाल नागर मृतक नरेश प्रजापति के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। ग्रामीणों ने विधायक से पुलिस पर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए दबाव बनाने की अपील की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी विधायक और परिजनों को आश्वासन दिया कि नरेश प्रजापति को जल्द न्याय मिलेगा।
विधायक तेजपाल नागर ने पीड़ित परिवार को न केवल त्वरित न्याय का भरोसा दिया, बल्कि मृतक के बच्चों की शिक्षा और परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का भी वादा किया। एडवोकेट रामलाल ने विधायक को बताया कि नरेश एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी। इस घटना के बाद से गांव में पिछले तीन दिनों से डर और दहशत का माहौल है।
अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा।
Bharatiya Talk न्यूज के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें। Follow the Bharatiya Talk News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vai1Iwd4CrfZ2TLUbe1m