Dadri traffic News : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, डीसीपी व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा द्वारा दादरी में जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दादरी के मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम को कम करना था।
अतिक्रमण हटाने पर सहमति:
बैठक में 26 दिसंबर से दादरी पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी। यह निर्णय लिया गया कि मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और जाम की समस्या से निजात मिल सके।
दादरी तिराहे पर विशेष ध्यान:
एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा श्रीमती सौम्या सिंह और प्रभारी निरीक्षक दादरी ने कस्बा दादरी व्यापार मंडल के व्यापारियों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ थाना दादरी पर एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में दादरी तिराहे के तीनो तरफ 500 मीटर तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पर विशेष जोर दिया गया। यह क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
- दादरी तिराहा से बढ़पुरा नाला
- दादरी तिराहा से नाला रेलवे रोड
- दादरी तिराहा से चिटहैरा ग्राम से पहले तक
व्यापारियों ने आश्वासन दिया कि वे अपनी दुकान का सामान दुकान के अंदर रखेंगे और पूरे मार्ग पर अनावश्यक अतिक्रमण नहीं करेंगे।
26 दिसंबर से अभियान की शुरुआत:
एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा और प्रभारी निरीक्षक दादरी ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए 26 दिसंबर 2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
अभियान का उद्देश्य:
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दादरी के मुख्य मार्गों को जाम मुक्त बनाना है ताकि आम जनता को यातायात में सुविधा हो और समय की बचत हो। पुलिस और व्यापारियों की इस संयुक्त पहल से दादरी में यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।