Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ : सोशल मीडिया पर अपनी बहादुरी का भद्दा प्रदर्शन करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। फरवरी 2025 में ग्रेटर नोएडा में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से पुलिस बैरिकेड को रस्सी से बांधकर खींचने और इसका वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में थाना दनकौर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर HR 51 CA 8890) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा में पुलिस बैरियर को खींच कर ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, वीडियो मनबढ़ो की गुंडई और पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े करता है। वीडियो दनकौर थाना क्षेत्र की है।@noidapolice @DCPGreaterNoida #Greater_Noida pic.twitter.com/4FK7otZERB
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) June 2, 2025
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आरोपी निशान्त पंडित और आर्यकेत एक शादी समारोह से ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे। दोनों ने जानबूझकर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नीचे रखे पुलिस बैरिकेड को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से रस्सी से बांधा और उसे सड़क पर खींचते हुए वीडियो बनाया। वीडियो में निशान्त पंडित गाड़ी चला रहा था, जबकि आर्यकेत पीछे बैठकर इस हरकत को कैमरे में कैद कर रहा था।
यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने मामले का संज्ञान लिया। थाना दनकौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 जून 2025 को जे.पी. स्पोर्ट्स सिटी के मुख्य मार्ग से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निशान्त पंडित पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम हबीबपुर, थाना ईकोटेक 3, सौरभ पंडित पुत्र विनोद पंडित निवासी ग्राम हबीबपुर, थाना ईकोटेक 3 और आर्यकेत पुत्र धीरेन्द्र निवासी ग्राम चौगानपुर, थाना ईकोटेक 3 के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई महिन्द्रा स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। गाड़ी के मालिक और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अराजकता और कानून का उल्लंघन करने वाली घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर है। इस प्रकार के मामलों में पुलिस त्वरित और प्रभावी कदम उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह गिरफ्तारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे कानून का सम्मान करें और किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधियों में संलिप्त न हों जिससे कानून व्यवस्था भंग होती हो या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता हो।