Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस की बीटा-2 थाना और स्वॉट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एक संयुक्त अभियान में, गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे सूरज पुत्र महिपाल को बुलन्दशहर जिले के भीकनपुर गाँव के जंगली इलाके से पकड़ा गया। पुलिस को यह कामयाबी गोपनीय सूचना और स्थानीय खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर मिली।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूरज एक संगठित आपराधिक गिरोह का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका सरगना शातिर अपराधी रवि काना है। यह गिरोह ग्रेटर नोएडा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में स्क्रैप (कबाड़) के व्यापार से जुड़ी कंपनियों पर आतंक और भय का माहौल बनाकर उन्हें सस्ते दामों पर ठेके देने के लिए मजबूर करता था। इस तरह से यह गिरोह अवैध रूप से करोड़ों की कमाई कर रहा था। गिरोह के सदस्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को डरा-धमकाकर और दबाव बनाकर निशाना बनाते थे।
सूरज का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर के बीटा-2 और बिसरख थाना क्षेत्रों में जबरन वसूली, मारपीट, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह इलाके में गैंग की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।
सबसे ताजा मामला इसी साल 5 जुलाई को थाना बीटा-2 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में नामजद होने के बाद से ही सूरज फरार चल रहा था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
गिरफ्तारी के बाद पुलिस सूरज से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस पूछताछ से रवि काना गैंग के अन्य फरार सदस्यों, उनके ठिकानों और आपराधिक नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। पुलिस इस गिरोह के वित्तीय नेटवर्क को भी खंगाल रही है, जिसने अवैध स्क्रैप के धंधे से अकूत संपत्ति अर्जित की है।
उल्लेखनीय है कि गैंग का सरगना रवि काना पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में है। पुलिस अब तक इस गैंग के कई सदस्यों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। सूरज की गिरफ्तारी को इस दिशा में एक और बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि गिरोह के बचे हुए सदस्यों की तलाश में अभियान जारी रहेगा।

