Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के एक गंभीर मामले में 24 घंटे के भीतर चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन अभियुक्तों पर एक ऑफिस में घुसकर दो सगे भाईयों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 6 नवंबर 2025 को ग्राम लखनावली में हुई थी। पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, चार व्यक्ति – श्यामवीर, अमित सारस्वत, प्रदीप उर्फ पप्पन और भूरा उर्फ भूपेन्द्र – लखनावली स्थित उनके ऑफिस में जबरन घुस आए।
आरोप है कि ऑफिस में घुसते ही इन चारों ने पीड़ित और उसके भाई के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अभियुक्तों ने दोनों भाईयों के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर, थाना सूरजपुर ने तुरंत मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 640/2025, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2), 351(3), 333, 110 और 117(2) के तहत पंजीकृत किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीमों का गठन किया। आज, 7 नवंबर 2025 को, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखनावली तिराहे से चारों वांछित अभियुक्तों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
🔸श्यामवीर पुत्र जयवीर (निवासी: ग्राम लखनावली, सूरजपुर)
🔸अमित सारस्वत पुत्र श्री हरिशंकर सारस्वत (निवासी: सेक्टर 49, फरीदाबाद, हाल निवासी: लखनावली)
🔸प्रदीप उर्फ पप्पन पुत्र विजय (निवासी: ग्राम लखनावली, सूरजपुर)
🔸 भूरा उर्फ भूपेन्द्र पुत्र सतपाल (निवासी: ग्राम अस्तौली, दनकौर)
एक अभियुक्त का है आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त श्यामवीर एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी मेरठ के थाना मवाना में दहेज प्रताड़ना और गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा-2 व इकोटेक-3 में मारपीट और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

