ग्रेटर नोएडा: ₹7000 के विवाद में दर्जी बना हत्यारा, सफाईकर्मी की कैंची से गोदकर निर्मम हत्या; आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida: Tailor turns murderer over ₹7,000 dispute, brutally murders sanitation worker with scissors; accused arrested

Partap Singh Nagar
4 Min Read
ग्रेटर नोएडा: ₹7000 के विवाद में दर्जी बना हत्यारा, सफाईकर्मी की कैंची से गोदकर निर्मम हत्या; आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सूरजपुर थाना पुलिस और क्राइम रिस्पांस टीम (CRT) ने 10 दिन पहले हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक दर्जी को गिरफ्तार किया है, जिसने महज 7000 रुपये के शक में अपने ही साथी सफाईकर्मी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची (आलाकत्ल) और मृतक की चप्पल बरामद कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 नवंबर 2025 को थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पाली गांव जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और सीआर टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।

जांच के दौरान मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंकित पुत्र विजयपाल के रूप में हुई, जो सूरजपुर के ग्राम श्यौराजपुर का निवासी था। अंकित के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर, थाना सूरजपुर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा (मु0अ0सं0 653/2025) पंजीकृत किया गया।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कई टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता ली।

जांच के 10 दिन बाद, आज दिनांक 13 नवंबर 2025 को, पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना सूरजपुर पुलिस व CRT ने संयुक्त अभियान में ग्राम भनौता कट के पास से हत्यारोपी अभियुक्त ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया।

₹7000 और अपशब्द बने हत्या की वजह

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त ओमपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 35 वर्षीय ओमपाल (निवासी बुलंदशहर, वर्तमान पता संतोषनगर) ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के तिलपता स्थित सौरभ कॉम्प्लेक्स में दर्जी की दुकान चलाता है। मृतक अंकित भी उसी कॉम्प्लेक्स में सफाई का कार्य करता था।

ओमपाल ने बताया कि घटना वाले दिन अंकित नशे की हालत में था और उसके 7000 रुपये कहीं गायब हो गए थे। अंकित को यह शक था कि उसके पैसे ओमपाल ने चुराए हैं। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई।

जब रात में ओमपाल अपनी दुकान बंद करके घर जाने लगा, तो अंकित भी उसके पीछे-पीछे चल दिया। रास्ते में सुनसान जगह पर अंकित ने ओमपाल को फिर से रोक लिया और पैसे चुराने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगा। आरोप है कि अंकित ने ओमपाल और उसकी पत्नी को अपशब्द (गालियाँ) कहना शुरू कर दिया।

पत्नी को गाली देने से ओमपाल आगबबूला हो गया और उसने गुस्से में आकर अपने पास मौजूद (दर्जी वाली) कैंची से अंकित के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।

शव को नाले में फेंककर हुआ फरार

हत्या करने के बाद, ओमपाल ने अंकित के शव को घसीटकर ग्राम पाली रोड पर नाले के किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब शव बरामद किया था, तब मृतक के दाहिने पैर की चप्पल मौके से मिली थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कैंची और मृतक के बाएं पैर की चप्पल भी बरामद कर ली है।

अभियुक्त का विवरण:

🔸 नाम: ओमपाल (उम्र 35 वर्ष) पुत्र गजराज सिंह

🔸 निवासी: ग्राम पोखरपुर, थाना डिबाई, जनपद बुलन्दशहर

🔸वर्तमान पता: संतोषनगर कॉलोनी, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर

बरामदगी:

01 कैंची (हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल)

01 चप्पल (मृतक अंकित की)

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *