Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक ब्यूटी पार्लर में काम सीखने जा रही किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना थाना बीटा-दो क्षेत्र के अंतर्गत परी चौक के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर की है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता यहाँ ब्यूटी पार्लर का काम सीखने के लिए आती थी। आरोप है कि पार्लर में ही काम करने वाले दो युवकों, रोहन और सैफ, ने किशोरी को अपने झांसे में ले लिया।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि रोहन और सैफ ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। किशोरी के अनुसार, वह रोज की तरह ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने के लिए गई थी, जब इन दोनों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना बीटा-दो में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद आरोपियों, रोहन और सैफ, को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर कार्यस्थलों पर महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।