ग्रेटर नोएडा: नहर में मिला किशोर का शव, परिजन बोले- दोस्तों ने तेजाब से जलाकर मारा; पुलिस को डूबने का शक

Greater Noida: Teen's body found in canal, family says friends killed him by burning him with acid; police suspect drowning

Partap Singh Nagar
4 Min Read
ग्रेटर नोएडा: नहर में मिला किशोर का शव, परिजन बोले- दोस्तों ने तेजाब से जलाकर मारा; पुलिस को डूबने का शक

 

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा से चार दिन पहले लापता हुए 16 वर्षीय किशोर का शव शुक्रवार को जेवर की एक नहर से बरामद किया गया। मृतक की पहचान जैतपुर वैशपुर गांव के निवासी सन्नी रावल के रूप में हुई है। इस मामले में जहाँ परिवार ने रंजिश के चलते दोस्तों पर हत्या, तेजाब से चेहरा जलाने और शव को नहर में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है, वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला डूबने का लग रहा है। पुलिस ने तीन नाबालिग दोस्तों को हिरासत में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

परिजनों का आरोप: पुरानी रंजिश में अपहरण और हत्या

मृतक सन्नी के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दूसरे समुदाय के कुछ युवकों से कुछ दिन पहले उसका झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते 10 जून को जब सन्नी बाइक से घर से निकला, तो तीनों नाबालिग आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट की। आरोप है कि बेहोश होने पर वे उसे गंग नहर ले गए, जहाँ उसकी हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाला गया और शव को नहर में फेंक दिया गया। परिवार ने सूरजपुर कोतवाली में अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस की प्राथमिक जांच: हादसा या साजिश?

सूरजपुर कोतवाली पुलिस की शुरुआती जांच परिवार के आरोपों से अलग कहानी बयां कर रही है। पुलिस के अनुसार, सन्नी अपने इन्हीं दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। इससे उसके दोस्त घबरा गए और उन्होंने डर के मारे किसी को सूचना नहीं दी। पुलिस का यह भी कहना है कि शव कई दिनों तक पानी में रहने और तेज धूप के कारण काला पड़ गया था और फूल गया था, जिससे वह जला हुआ प्रतीत हो रहा था।

क्या है पूरा मामला?

जैतपुर वैशपुर गांव का रहने वाला 16 वर्षीय सन्नी रावल 10 जून की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। उसका फोन भी शाम 5 बजे के बाद बंद हो गया। गुरुवार को उसकी बाइक लावारिस हालत में जारचा के पास खंदेड़ पुल नहर पर मिली। इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार देर रात पुलिस ने परिजनों को जेवर की दयानतपुर नहर में शव मिलने की सूचना दी, जिसकी शिनाख्त सन्नी के रूप में हुई।

पुलिस की कार्रवाई और बयान

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, “परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और घटनास्थल की तकनीकी जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। हिरासत में लिए गए किशोर के नाबालिग दोस्तों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *