Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : ग्रेटर नोएडा। जनपद के आछेपुर गांव में शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने एक और घर का चिराग बुझा दिया। अपने ही घर की छत पर टहल रहे 20 वर्षीय युवक की मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक के साथ भारी आक्रोश का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
आछेपुर गांव के निवासी सुंदर का 20 वर्षीय बेटा मनीष शनिवार शाम को अपने मकान की छत पर टहल रहा था। इसी दौरान, वह घर के बेहद करीब से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की घातक पकड़ में आ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के फैलते ही परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया।
साल भर से की जा रही थी शिकायत, सोता रहा विभाग
ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले इस गांव में कई मकानों के ऊपर से ये जानलेवा हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। पिछले एक साल से भी अधिक समय से इन तारों को हटाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग ने समय रहते उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया होता, तो आज मनीष जिंदा होता।
एक ग्रामीण ने गुस्से में कहा, “यह पहली मौत नहीं है। इस इलाके में इन तारों की वजह से अब तक दर्जन भर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन विभाग हमेशा आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है।”
अधिकारी का वही पुराना आश्वासन, पुलिस को शिकायत का इंतजार
घटना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी (SDO) अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शोकाकुल परिवार व आक्रोशित ग्रामीणों को एक बार फिर वही पुराना आश्वासन दिया कि जल्द ही इन हाईटेंशन लाइनों को हटवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वहीं, इस मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक घटना के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, यदि परिजन की ओर से कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो मामले की पूरी जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।