ग्रेटर नोएडा “मां-बेटी की पिटाई मामले में पलटा पन्ना : अब दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई FIR, दादरी भाजपा विधायक की बेटी समेत चार पर लगे थे आरोप

Greater Noida "The page has turned in the case of beating of mother and daughter: Now the other party has also filed an FIR, four people including the daughter of Dadri BJP MLA were accused

Partap Singh Nagar
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा "मां-बेटी की पिटाई मामले में पलटा पन्ना : अब दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई FIR, दादरी भाजपा विधायक की बेटी समेत चार पर लगे थे आरोप

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में हुए मां-बेटी से मारपीट के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पहले जहाँ एक पक्ष ने दादरी विधायक की बेटी समेत चार महिलाओं पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया था, वहीं अब दूसरे पक्ष ने भी पहली शिकायतकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों तरफ से मिली शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

क्या था पहला मामला?

जीटा-1 स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी की निवासी जयश्री गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को उनकी कार सोसाइटी में ही रहने वाली रेखा भाटी की गाड़ी से टकरा गई थी। जयश्री का आरोप है कि इस घटना के बाद रेखा भाटी, दादरी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका नागर, पूनम भाटी और एक अन्य महिला के साथ उनके फ्लैट पर पहुंचीं। वहां उनके और उनकी बेटियों रिया और ईशा के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि बाल पकड़कर घसीटा भी गया। इस मामले में पुलिस ने जयश्री की तहरीर पर चारों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया था।

दूसरे पक्ष का काउंटर केस

अब इस प्रकरण में आरोपी बनाई गईं रेखा भाटी ने भी सूरजपुर कोतवाली में जयश्री गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेखा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जयश्री गुप्ता ने अपनी कार से उनकी गाड़ी में टक्कर मारी थी। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो जयश्री ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी भी दी।

पुलिस की जांच जारी

एक ही मामले में दोनों पक्षों के आमने-सामने आ जाने से यह मामला और भी उलझ गया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रेखा भाटी की शिकायत पर जयश्री गुप्ता के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की निष्पक्षता से जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *