ग्रेटर नोएडा: बहन की प्रताड़ना से तंग आकर साले ने जीजा को शराब में जहर देकर मारा, साल भर बाद गिरफ्तार

Greater Noida: Tired of sister's harassment, brother-in-law poisoned brother-in-law's drink and killed him, arrested a year later

Partap Singh Nagar
4 Min Read
ग्रेटर नोएडा: बहन की प्रताड़ना से तंग आकर साले ने जीजा को शराब में जहर देकर मारा, साल भर बाद गिरफ्तार

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा में एक साल पुराने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। थाना जारचा पुलिस ने अपने बहनोई (जीजा) की शराब में जहर मिलाकर हत्या करने के आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना करीब एक वर्ष पूर्व घटित हुई थी, और आरोपी तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे 14 दिन की  हिरासत में भेज दिया गया है।

जारचा पुलिस ने आरोपी को दबोचा

थाना जारचा के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार (मान लें कि गिरफ्तारी आज हुई है, क्योंकि लेख में ‘आज’ का उल्लेख है) को एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इनाम पुत्र बाबू, निवासी ग्राम मुठियानी, को गिरफ्तार किया। आरोपी इनाम की उम्र लगभग 40 वर्ष है और उसे ग्राम मुठियानी के पास से ही पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, इनाम अपने जीजा शमशाद की हत्या के मामले में वांछित था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

साजिश के तहत शराब में जहर देकर हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी इनाम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसका जीजा शमशाद उसकी बहन (शमशाद की पत्नी) को लगातार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करता था। बहन की इस पीड़ा से वह बहुत दुखी और नाराज था। इसी के चलते उसने अपने जीजा को खत्म करने की योजना बनाई। एक दिन उसने शमशाद को अपने पास बुलाया और साथ बैठकर शराब पीने का बहाना बनाया। इसी दौरान मौका देखकर उसने शमशाद की शराब में जहर मिला दिया।

शक से बचने के लिए अस्पताल ले जाने का नाटक

थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी ने बताया कि जब जहर के असर से शमशाद बेहोश (मूर्छित) हो गया, तो किसी को उस पर शक न हो, इसलिए वह खुद ही शमशाद को अस्पताल ले गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शमशाद को मृत घोषित कर दिया। इस नाटक के कारण शुरुआत में किसी को इनाम पर शक नहीं हुआ।

विदेश से लौटे बेटे की शिकायत पर खुली पोल

यह मामला काफी समय तक दबा रहा क्योंकि मृतक शमशाद का बेटा उस समय विदेश में रहता था। कुछ महीने पहले जब वह भारत लौटा, तो उसे अपने पिता की मौत पर संदेह हुआ। उसने पूरी जानकारी जुटाकर थाना जारचा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की। तथ्यों और सबूतों के आधार पर पुलिस का शक इनाम की ओर गया, जिसके बाद पूरी योजना बनाकर उसे गिरफ्तार किया गया।

न्यायालय ने भेजा जेल

थाना जारचा पुलिस ने आरोपी इनाम को गिरफ्तार करने के बाद उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया। मामले की गंभीरता और पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को देखते हुए न्यायालय ने आरोपी इनाम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!