Greater Noida West: आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में गेट से प्रवेश को लेकर विवाद, गार्ड और निवासी आपस में भिड़े, चार गिरफ्तार

Greater Noida West: A dispute broke out at Amrapali Golf Homes Society over gate entry, with guards and residents clashing, with four arrested.

Bharatiya Talk
2 Min Read
Greater Noida West: आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में गेट से प्रवेश को लेकर विवाद, गार्ड और निवासी आपस में भिड़े, चार गिरफ्तार

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) :  बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में शुक्रवार देर रात निकास गेट से कार प्रवेश करने को लेकर हुए विवाद में सोसाइटी के निवासियों और सुरक्षा गार्डों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है, जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोसाइटी निवासी अर्जुन पुत्र मुरारी और अभिषेक पुत्र सुनील कुमार अपनी कार से सोसाइटी के निकास (एग्जिट) गेट से अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। उस समय गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड गौतम सिंह पुत्र दशरथ, निवासी मंगलपुर, कानपुर देहात और सत्यम शुक्ला पुत्र राम मुरारी शुक्ला, निवासी थाना कोतवाली, हरदोई ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। विवाद के दौरान दोनों तरफ से लात-घूंसे चले, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम पक्ष से निवासी अर्जुन व अभिषेक और द्वितीय पक्ष से सुरक्षा गार्ड गौतम सिंह व सत्यम शुक्ला को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *