ग्रेटर नोएडा: जीरो पॉइंट पर काल बनी तेज रफ्तार कार, बोलेरो में डीजल डाल रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर दर्दनाक हादसा। बोलेरो में डीजल डाल रहे दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार होंडा सिटी ने कुचला। आरोपी चालक सिद्धार्थ गिरफ्तार। गांव में मचा कोहराम।

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: जीरो पॉइंट पर काल बनी तेज रफ्तार कार, बोलेरो में डीजल डाल रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीरो पॉइंट पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। जानकारी के अनुसार, गांव कुंडली बांगर निवासी दो सगे भाई, मनोज शर्मा (40) और गौरव शर्मा (32), अपने परिवार के साथ कपड़ों की खरीदारी कर बोलेरो से घर लौट रहे थे। रात करीब 8:30 बजे जीरो पॉइंट के पास अचानक गाड़ी का डीजल खत्म हो गया। मनोज पास के पेट्रोल पंप से डीजल लाकर गाड़ी में भरने लगा, जबकि गौरव पीछे से आने वाले वाहनों को इशारा कर साइड करा रहा था। इसी दौरान नोएडा की ओर उतरने वाले मार्ग पर एक अनियंत्रित होंडा सिटी कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण कि कई फीट दूर जा गिरे दोनों भाई

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के मुताबिक, होंडा सिटी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद दोनों भाई कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में दोनों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बिहार निवासी आरोपी चालक सिद्धार्थ कात्यान को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटनाग्रस्त होंडा सिटी को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना सामने आया है, जबकि परिजनों ने चालक के नशे में होने का आरोप भी लगाया है।

गांव कुंडली बांगर में पसरा सन्नाटा, अनाथ हुए सात बच्चे

इस दोहरे हत्याकांड जैसी दुर्घटना के बाद गांव कुंडली बांगर में मातम छाया हुआ है। मृतक मनोज शर्मा सेक्टर-150 में मोमोज की ठेली लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, उसके पीछे दो बेटियां और दो बेटे हैं। वहीं छोटा भाई गौरव शर्मा किराने और चाय की दुकान चलाता था, जिसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। एक ही झटके में सात मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरा रोष है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसे का संक्षिप्त विवरण (HTML Table):

विवरणजानकारी
मृतकों के नाममनोज शर्मा (40) एवं गौरव शर्मा (32)
घटनास्थलजीरो पॉइंट, नॉलेज पार्क (ग्रेटर नोएडा)
आरोपी चालकसिद्धार्थ कात्यान (बिहार निवासी, गिरफ्तार)
दुर्घटना का कारणतेज रफ्तार होंडा सिटी कार की टक्कर
निवासीगांव कुंडली बांगर, ग्रेटर नोएडा

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *