Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव की पहलवान बबीता नागर ने एक बार फिर अपने बुलंद हौसले से देश का नाम रोशन किया है। अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उन्होंने कंबोडिया की पहलवान को मात देकर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खास बात यह रही कि मुकाबले से पहले उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और फाइनल बाउट में दमदार प्रदर्शन किया। इससे पहले भी मंगलवार को उन्होंने पहला गोल्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर चौथी बार चमका नाम
बबीता नागर अब तक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में चार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इससे पहले नीदरलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में भी उन्होंने भारत को गोल्ड दिलाया था। बबीता वर्ष 2001 से दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और खेल के साथ-साथ देश सेवा में भी समर्पित हैं। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन से ग्रेटर नोएडा सहित पूरे देश में जश्न का माहौल है।
बधाईयों का तांता, जनप्रतिनिधियों ने सराहा
बबीता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई है। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी नरेंद्र भाटी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। जिले के लोग बबीता की इस जीत को प्रेरणा मान रहे हैं और बेटियों के लिए एक नई राह खुलने की बात कर रहे हैं।