ग्रेटर नोएडा में किसानों के लीजबैक मामले में पाली, बिरौंडी चक्रसेनपुर, थापखेड़ा, डाबरा और साकीपुर की प्रकरणों की सुनवाई स्थगित ।

Hearing of the cases of Pali, Birundi Chakrasenpur, Thapkheda, Dabra and Sakipur in the leaseback matter of farmers in Greater Noida has been postponed.

Partap Singh Nagar
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा में किसानों के लीजबैक मामले में पाली, बिरौंडी चक्रसेनपुर, थापखेड़ा, डाबरा और साकीपुर की प्रकरणों की सुनवाई स्थगित ।

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़:  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के लीज बैक से जुड़े मामलों की 28 मार्च को होने वाली सुनवाई को स्थगित कर दिया है। यह जानकारी प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने दी।

लीजबैक सुनवाई स्थगित

किसानों के लीज बैक के प्रकरणों का समाधान करने के उद्देश्य से ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा 28 मार्च को सुनवाई आयोजित की जानी थी। यह सुनवाई उन किसानों के लिए महत्वपूर्ण थी जिनकी जमीनें प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई थीं और वे लीज बैक की मांग कर रहे हैं।

स्थगन का कारण

ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि यह सुनवाई आगामी 29 मार्च को प्रस्तावित ग्रेनो प्राधिकरण की बोर्ड बैठक की तैयारियों के कारण स्थगित की गई है। बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है, जिसकी तैयारियों के लिए समय आवश्यक है।

प्रभावित गांव

स्थगित की गई सुनवाई में पाली, बिरौंडी चक्रसेनपुर, थापखेड़ा, डाबरा और साकीपुर गांवों के लीज बैक से जुड़े प्रकरणों पर विचार किया जाना था। इन गांवों के किसान अपनी लीज बैक की समस्याओं के समाधान का इंतजार कर रहे थे।

अगली तिथि की घोषणा

प्राधिकरण की ओर से इन गांवों के लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। किसानों को अगली सुनवाई की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!