ग्रेटर नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश! दो बहनों ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लूटा युवक, ₹1.90 लाख कैश बरामद

Honey trap gang busted in Greater Noida! Two sisters, along with their boyfriends, robbed a young man, ₹1.90 lakh cash recovered.

Partap Singh Nagar
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश! दो बहनों ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लूटा युवक, ₹1.90 लाख कैश बरामद

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों से पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और एक युवक शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹1.90 लाख नगद बरामद किए हैं, जो हनी ट्रैप के जरिए वसूले गए थे।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने 4 दिसंबर 2025 को थाना कासना में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो युवतियों और दो अज्ञात युवकों ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर ₹5 लाख की वसूली की तथा उसके साथ मारपीट की। इस पर थाना कासना में मुकदमा संख्या 286/2025 धारा 308(2), 115(2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों — दीपांशु (पुत्र देव), विनिशा (पुत्री दयाचंद) और खुशी (पुत्री दयाचंद) को सावित्री बाई इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया।

तीनों ने बताया कि वे मिलकर अविवाहित पुरुषों को अपने जाल में फंसाते थे और फिर शादी या घूमने के बहाने पैसे की मांग करते थे। आरोपियों ने पीड़ित को निहालदेव पार्क, कासना में बुलाया और ₹5 लाख की मांग की थी। योजना के तहत विनिशा, उसकी बहन खुशी और बॉयफ्रेंड दीपांशु ने पीड़ित से पैसे छीन लिए तथा चैट वायरल करने की धमकी दी।

फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी अजय की तलाश में जुटी हुई है।बरामदगी में ₹1.90 लाख नकद शामिल है।

 

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *