Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जहाँ उसने एक कार चालक को “गोली मार दूंगा” कहकर धमकी दी। घटना एलजी गोल चक्कर के पास की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिख रहे अमर्यादित आचरण के लिए आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि एक पुलिस कांस्टेबल कार में सवार चालक से अभद्रता कर रहा है और उसे धमकी दे रहा है। आरोप है कि सिपाही ने न केवल कार चालक, बल्कि आसपास के अन्य राहगीरों के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। इस घटना ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है।
ग्रेटर #नोएडा के एलजी गोल चक्कर पर एक पुलिस कांस्टेबल गाड़ियों को रोक रोक कर नशे में चेकिंग में कर रहे अभद्रता , और राह चलते लोगो को दे रहे है गोली मारने की धमकी । @Uppolice @noidapolice @DCPCentralNoida @DCPGreaterNoida #greaternoida #noida pic.twitter.com/XWLxMctAvv
— Abhishek Noida PRESS (@Abhishek__ch) September 5, 2025
वीडियो के सामने आने और मामले के तूल पकड़ने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने तुरंत कार्रवाई की। डीसीपी मुख्यालय डॉ. प्रवीन रंजन ने बताया कि आरोपी सिपाही की पहचान कर ली गई है, जो वर्तमान में सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में तैनात है। उन्होंने कहा कि आरक्षी को उसके अमर्यादित आचरण और कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए इसकी जिम्मेदारी एसीपी मुख्यालय को सौंपी गई है।