Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: रविवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 55 वर्षीय महिला सरिता चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति राज नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
डंपर चालकों का आतंक
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी 2 सोसायटी के पास महागुन मार्ट के सामने तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, हादसे महिला की दर्दनाक मौत। रोड पर रहता है अतिक्रमण का जाल, रोजाना होते है हादसे। बिसरख कोतवाली का मामला।@Uppolice @noidapolice… pic.twitter.com/eGEcfmSFLs— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) July 13, 2025
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दंपती गौर सिटी-2 स्थित अपने आवास रक्षा डेला सोसाइटी से किसी काम के लिए निकले थे। जैसे ही वे सोसाइटी के पास पहुंचे, स्कूटी के आगे अचानक एक जानवर आ गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी सड़क की तरफ मुड़ गई। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे एक डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला स्कूटी से गिर पड़ी और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
हादसे के बाद से मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता से की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा।

