Noida News/ Bharatiya Talk News, नोएडा/हरिद्वार: दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दो दोस्तों पर अपने ही साथी को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगा है। नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन युवकों ने अपने दोस्त प्रियान्शु को पहले हरिद्वार ले जाकर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे आत्महत्या के लिए इस कदर उकसाया कि उसने गंगा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना का खौफनाक सच
पुलिस के अनुसार, यह घटना 30 मई 2025 की है। आरोपी दीपक यादव और उमेश, अपने दोस्त प्रियान्शु को उसके परिजनों को बिना कोई सूचना दिए हरिद्वार, उत्तराखंड ले गए थे। आरोप है कि रास्ते में और हरिद्वार पहुंचने पर प्रियान्शु के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसे लगातार आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया। इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर प्रियान्शु ने हरिद्वार में गंगा नदी के एक घाट से छलांग लगा दी, जिससे उसकी दुखद मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना बिसरख में मुकदमा संख्या 0393/2025, धारा 115(2) (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण) और 108 (किसी अपराध का दुष्प्रेरण यदि दुष्प्रेरित कार्य उसके परिणामस्वरूप किया जाए) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों दीपक यादव और उमेश ने पुलिस पूछताछ में जो कहानी बयां की, वह भी हैरान करने वाली है। उन्होंने बताया कि वे 30 मई को प्रियान्शु के साथ हरिद्वार घूमने गए थे। वहां सबने साथ में बीयर पी। इसी दौरान, दीपक यादव के मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक लड़की बनकर कोई पैसे की मांग कर रहा था। जब इस बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो प्रियान्शु ने यह बात स्वीकार कर ली कि वह ही लड़की बनकर दीपक को ब्लैकमेल करने और पैसे मांगने की कोशिश कर रहा था। यह सुनते ही दीपक और उमेश आगबबूला हो गए और उन्होंने प्रियान्शु के साथ गंभीर मारपीट की। अभियुक्तों का कहना है कि इसी मारपीट और गुस्से के आवेश में आकर प्रियान्शु ने गंगा नदी में छलांग लगा दी।
आरोपियों का आपराधिक चिट्ठा
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है:
🔸दीपक यादव: उम्र 39 वर्ष, पुत्र रघुवीर यादव, ग्राम पतवाडी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर का निवासी है। इसके खिलाफ डकैती, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों समेत कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
🔸उमेश: उम्र 30 वर्ष, पुत्र अनार सिंह, मूल निवासी ग्राम गोपी हीरापुर, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़ का है और वर्तमान में साई उपवन सोसाइटी, पुराना हैबतपुर, थाना बिसरख में रहता था। उमेश के खिलाफ भी हत्या, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित 4 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
थाना बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इन दोनों शातिर अपराधियों को चार मूर्ति गोल चक्कर, थाना बिसरख क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार (रजि. नं. UP 16 CB 7940) भी बरामद कर ली है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के प्रवक्ता ने इस गिरफ्तारी को एक गंभीर मामले में महत्वपूर्ण कार्रवाई बताते हुए कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।