दादरी में दुकान के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक।

Huge fire in a shop's warehouse in Dadri, goods worth lakhs destroyed to ashes.

Bharatiya Talk
2 Min Read
दादरी में दुकान के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक।

 

Dadri / भारतीय टॉक न्यूज़ : दादरी कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड स्थित हरीश वॉच एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान के गोदाम में बृहस्पतिवार की शाम अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।

शाम 8 बजे गोदाम से उठा धुआं, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस के अनुसार, दुकानदार शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। लगभग 8 बजे के बाद दुकान के ऊपर बने गोदाम से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया। साथ ही, दुकानदार को भी घटना की जानकारी दी गई।

एक घंटे में आग पर काबू, लाखों का नुकसान

दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य वस्तुएं जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थीं।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान, जांच जारी

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन यह लाखों रुपये में होने का अनुमान है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!