Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां थाना दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की चाकू से गला रेंतकर बेरहमी से हत्या कर दी। रविवार सुबह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, बुलंदशहर के वीरखेड़ा गांव का रहने वाला 36 वर्षीय सोनू शर्मा अपनी 28 वर्षीय पत्नी चंचल शर्मा के साथ रामपुर फतेहपुर गांव में रहता था। सोनू को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और उसे संदेह था कि चंचल के किसी और से अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
🚨 ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज वारदात: पति ने अवैध संबंधों को लेकर पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या की। दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर में हुई घटना, आरोपी पति गिरफ्तार। @noidapolice @Uppolice#GreaterNoida #MurderCase pic.twitter.com/MJZAH5O1ET
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) September 21, 2025
रविवार की सुबह इसी शक के चलते सोनू का अपनी पत्नी से फिर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आपा खो बैठे सोनू ने घर में रखे चाकू से चंचल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसका गला रेंत दिया, जिससे चंचल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पड़े चंचल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पति सोनू शर्मा को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा, सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना दादरी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। घटनास्थल से सभी महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एकत्र कर लिया गया है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनकी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के सभी पहलुओं को खंगाल रही है।

