Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सशक्त करते हुए हरियाणा के पानीपत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने नोएडा में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-37 स्थित एक क्लीनिक पर छापेमारी कर अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस मामले में क्लीनिक की संचालक महिला डॉक्टर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पानीपत के पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी, डॉक्टर अभय नंदन वत्स के नेतृत्व में यह सफल ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग को काफी समय से यह सूचना मिल रही थी कि नोएडा के सेक्टर-37 स्थित लाल मार्केट में डॉ. राजश्री जसूजा के क्लीनिक पर पैसों के बदले भ्रूण लिंग की जांच की जाती है।
सूचना की पुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक विस्तृत योजना तैयार की। टीम ने एक फर्जी ग्राहक के माध्यम से दलालों से संपर्क साधा। दलालों ने यह सौदा 25,000 रुपये में तय किया, जिसमें 5,000 रुपये ऑनलाइन एडवांस के तौर पर जमा कराए गए।
शुक्रवार को, योजना के अनुसार, पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम फर्जी ग्राहक के साथ नोएडा पहुंची। दलाल रोहित और अमित महिला को डॉ. राजश्री जसूजा के भारत स्क्रीनिंग सेंटर ले गए। जैसे ही डॉक्टर ने लिंग जांच की प्रक्रिया शुरू की, महिला ने बाहर इंतजार कर रही टीम को संकेत दे दिया। टीम ने तुरंत क्लीनिक पर छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से वे नोट भी बरामद किए गए जो सीएमओ कार्यालय द्वारा पहचान के लिए दिए गए थे।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि पानीपत स्वास्थ्य टीम की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान डॉ. राजश्री जसूजा, मरियम, बबलू झा, रोहित कुमार और अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने क्लीनिक को सील कर दिया है और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है।

