Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को 21 दिनों के भीतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी सुविधाएँ देने का वादा किया है। यह वादा प्राधिकरण ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत संगठन (करप्शन फ्री इंडिया) द्वारा किसानों के अधिकारों के लिए निकाले गए पैदल मार्च के बाद किया है।
लीज डीड में सुविधाएँ होने के बावजूद नहीं मिल रही थीं
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्कूल, अस्पताल और औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटित करते समय लीज डीड में स्थानीय किसानों को कुछ सुविधाएँ देने की शर्त रखी थी। इन सुविधाओं में किसानों के बच्चों के लिए शिक्षा में 25% छूट, अस्पतालों में किसानों के लिए सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे ओपीडी मुफ्त, गांव में रहने वाले 10% गरीबों का मुफ्त इलाज और औद्योगिक इकाइयों में योग्यता के आधार पर 40% स्थानीय युवाओं को नौकरी शामिल थीं। हालांकि, लीज डीड में नियम होने के बावजूद, किसानों को ये सुविधाएँ नहीं मिल रही थीं, जिससे उन्हें अधिक पैसा खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने उठाया मामला
किसानों को सुविधाएँ न मिलने का मामला लंबे समय से कागजों में दबा हुआ था। करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने इस मुद्दे को उठाया और गांव-गांव में बैठकें कीं। संगठन ने मांग के समर्थन में बृहस्पतिवार को पैदल मार्च भी निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। पैदल मार्च के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने 21 दिन में लीज डीड की सभी सुविधाएँ किसानों को दिलाने का वादा किया है।।
ओपीडी फ्री और शिक्षा में छूट का वादा
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में अस्पतालों, स्कूलों और औद्योगिक इकाइयों को सस्ते दरों पर भूखंड आवंटित किए थे। जिसके बदले में स्थानीय किसानों के बच्चों को पढ़ाई में 25% छूट और अस्पतालों में किसानों के लिए सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे ओपीडी मुफ्त रहेगी। इसके साथ ही, गांव में निवास करने वाले 10% गरीबों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। औद्योगिक इकाइयों में योग्यता के आधार पर 40% स्थानीय युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
चौधरी प्रवीण भारतीय और मास्टर दिनेश नागर ने कहा कि यदि 21 दिन में किसानों को सुविधाएँ देने का वादा पूरा नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन करेगा। इस अवसर पर डॉक्टर दीपक शर्मा, बलराज हूंण, मास्टर दिनेश नागर, प्रेमराज भाटी, राकेश नागर, नवीन भाटी, कुलवीर भाटी, गौरव भाटी, यतेंद्र नागर, पिंटू मास्टर, सुशील प्रधान, नीरज भड़ाना समेत कई लोग मौजूद थे।