गौतमबुद्धनगर पुलिस मुठभेड़ में सुंदर भाटी गैंग का कुख्यात बदमाश डीके घायल, साथी फरार

In Gautam Budh Nagar police encounter, Sundar Bhati gang's notorious criminal DK injured, partner absconding

Partap Singh Nagar
3 Min Read
गौतमबुद्धनगर पुलिस मुठभेड़ में सुंदर भाटी गैंग का कुख्यात बदमाश डीके घायल, साथी फरार

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़:  उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक और मुठभेड़ में सुंदर भाटी गैंग का एक कुख्यात बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। थाना इकोटेक प्रथम और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की शाम इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। घायल बदमाश की पहचान धर्मेंद्र उर्फ डीके के रूप में हुई है, जो लूट, हत्या, और डकैती जैसे दर्जनों संगीन अपराधों में शामिल रहा है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 गौतमबुद्धनगर पुलिस मुठभेड़ में सुंदर भाटी गैंग का कुख्यात बदमाश डीके घायल, साथी फरार

बिना नंबर प्लेट की ग्लैंजा कार से भागे बदमाश

पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर थाना इकोटेक प्रथम और स्वॉट टीम ने डिक्सन कंपनी के कट के पास बैरियर लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की टोयोटा ग्लैंजा कार को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो कार में सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस अप्रत्याशित हमले के बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बदमाशों को एक बंद पड़े भट्टे के पास कच्ची सड़क पर घेर लिया, जहां उनकी कार एक गड्ढे में जा फंसी। गाड़ी फंसने के बाद दोनों बदमाश पैदल ही भागने लगे और पुलिस पर लगातार फायरिंग करते रहे। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश धर्मेंद्र उर्फ डीके के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

कौन है धर्मेंद्र उर्फ डीके?

घायल बदमाश की पहचान धर्मेंद्र उर्फ डीके, पुत्र कुंवर सिंह, निवासी ग्राम कामबख्श डेरिन, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। डीके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुंदर भाटी गैंग का एक सक्रिय सदस्य और थाना नॉलेज पार्क का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, और गैंगस्टर एक्ट सहित 20 से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने मौके से एक बिना नंबर प्लेट की टोयोटा ग्लैंजा कार, एक अवैध पिस्टल, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। घायल बदमाश डीके को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 गौतमबुद्धनगर पुलिस मुठभेड़ में सुंदर भाटी गैंग का कुख्यात बदमाश डीके घायल, साथी फरार
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फरार हुए बदमाश की तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अब धर्मेंद्र के पूरे आपराधिक नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है, ताकि उसके अन्य साथियों और गैंग की गतिविधियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *