ग्रेटर नोएडा में कलयुगी चाची ने भतीजे पर करवाई ताबड़तोड़ फायरिंग, षड्यंत्र रचकर पहुंची सलाखों के पीछे

In Greater Noida, Kalyugi aunty got her nephew fired indiscriminately, hatched a conspiracy and went behind the bars.

Bharatiya Talk
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा में कलयुगी चाची ने भतीजे पर करवाई ताबड़तोड़ फायरिंग, षड्यंत्र रचकर पहुंची सलाखों के पीछे

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज : ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के नंगला चमरू गांव में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि यह फायरिंग पीड़ित की चाची नीतू द्वारा रचे गए षड्यंत्र का हिस्सा थी। इस घटना में पीड़ित भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घटना का विवरण

11 फरवरी को नंगला चमरू गांव में पीड़ित के घर पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में पीड़ित भतीजा गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित के चाचा ने थाना जारचा में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पाया कि यह घटना कोई साधारण हमला नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी।

चाची नीतू का शातिर षड्यंत्र

जांच में पता चला कि पीड़ित की चाची नीतू इस घटना की मुख्य साजिशकर्ता थी। नीतू, जिसकी उम्र करीब 33 वर्ष है, लंबे समय से इस हमले की योजना बना रही थी। उसने न केवल अपने भतीजे को निशाना बनाया, बल्कि अपने पति हरेन्द्र भाटी को भी गुमराह किया। पुलिस ने नीतू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नीतू के अलावा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक झगड़े और संपत्ति विवाद से जुड़ा हो सकता है। जांच अधिकारी इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि नीतू ने इस हमले को अंजाम देने के लिए किन लोगों की मदद ली थी।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!