ग्रेटर नोएडा में बिजली कर्मचारी बनकर दो युवकों ने मकान मालिक पर अवैध हथियार से किया हमला। पूरी खबर पढ़े ।

2 Min Read
In Greater Noida, two youths posing as electricity workers attacked the landlord with illegal weapons.

Greater Noidas News : ग्रेटर नोएडा में चोरे के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है दोपहर के समय ग्रेटर नोएडा के – सेक्टर सिग्मा 1 में बिजली कर्मचारी बनकर आए दो युवकों ने घंटी बजाकर खुलवाया दरवाजा, मकान मालिक द्वारा आईडी दिखाने को बोलने पर हमला किया गया , मकान मालिक पर अवैध हथियार से किया हमला। परिवार वालो ने पुलिस कों सूचना दी है।

In Greater Noida, two youths posing as electricity workers attacked the landlord with illegal weapons.

 

पूरा मामला इस प्रकार है
ताजा जानकारी के अनुसार इस मामले शिकायतकर्ता रोहित सिंह पुत्र लाल साहब सिंह निवासी सिग्मा-1 के मकान पर दिनांक 11/06/24 को समय 12.17 दोपहर में 02 व्यक्तियों द्वारा बिजली कर्मचारी बनकर घंटी बजाई गई जिसपर मकान मालिक के द्वारा आईडी मांगने पर उपरोक्त दोनो व्यक्ति पीड़ित पर हमला करने का प्रयास कर भाग गए। मामले की जाँच पुलिस के द्वारा करी जा रही है

पुलिस कार्रवाई

घटना के संबंध में आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। शीघ्र ही सही तथ्यों के साथ घटना का अनावरण किया जायेगा।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version