Greater Noidas News : ग्रेटर नोएडा में चोरे के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है दोपहर के समय ग्रेटर नोएडा के – सेक्टर सिग्मा 1 में बिजली कर्मचारी बनकर आए दो युवकों ने घंटी बजाकर खुलवाया दरवाजा, मकान मालिक द्वारा आईडी दिखाने को बोलने पर हमला किया गया , मकान मालिक पर अवैध हथियार से किया हमला। परिवार वालो ने पुलिस कों सूचना दी है।
पूरा मामला इस प्रकार है
ताजा जानकारी के अनुसार इस मामले शिकायतकर्ता रोहित सिंह पुत्र लाल साहब सिंह निवासी सिग्मा-1 के मकान पर दिनांक 11/06/24 को समय 12.17 दोपहर में 02 व्यक्तियों द्वारा बिजली कर्मचारी बनकर घंटी बजाई गई जिसपर मकान मालिक के द्वारा आईडी मांगने पर उपरोक्त दोनो व्यक्ति पीड़ित पर हमला करने का प्रयास कर भाग गए। मामले की जाँच पुलिस के द्वारा करी जा रही है
दिनदहाड़े बढ़ रहा अपराध
ग्रेटर नोएडा – सेक्टर सिग्मा 1 में बिजली कर्मचारी बनकर आए दो युवकों ने मकान मालिक पर अवैध हथियार से किया हमला। घंटी बजाकर खुलवाया दरवाजा, मकान मालिक द्वारा आईडी दिखाने को बोलने पर किया हमला। @noidapolice @DCPGreaterNoida pic.twitter.com/jQsXBsfuSE— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) June 14, 2024
पुलिस कार्रवाई
घटना के संबंध में आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। शीघ्र ही सही तथ्यों के साथ घटना का अनावरण किया जायेगा।