Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़ नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में कर्ज के बोझ तले दबे एक 55 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। घटना थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सदरपुर कॉलोनी की है, जहां मृतक ने अपने ही घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जांच में आत्महत्या का कारण लाखों रुपये का कर्ज बताया जा रहा है, जिसके चलते वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 55 वर्षीय शिवकुमार दीक्षित पुत्र ब्राह्म नंद के रूप में हुई है, जो सदरपुर कॉलोनी में रहते थे। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात उन्हें घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शिवकुमार का शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ है। पुलिस ने तुरंत शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लाखों के कर्ज से थे परेशान
पूछताछ के दौरान मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि शिवकुमार दीक्षित पर बैंक के साथ-साथ कई अन्य लोगों का भी लाखों रुपये का कर्ज था। कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा था और वह इसे चुका पाने में असमर्थ महसूस कर रहे थे। इसी वजह से वह पिछले कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव और अवसाद में जी रहे थे। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि कर्ज की इसी चिंता और तनाव के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सभी वजहों का पता लगाया जा सके। इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।