Noida News/ Bharatiya Talk News: नोएडा के सेक्टर-80 फेस-II स्थित नगला चरनदास में 15.99 करोड़ रुपये की लागत से बने नए 33/11 के.वी. विद्युत सब-स्टेशन का आज लोकार्पण किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा के विधायक श्री पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) श्री संजय कुमार खत्री और महाप्रबंधक (जीएम) श्री आर.पी. सिंह भी मौजूद रहे। नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित यह सब-स्टेशन क्षेत्र में बिजली की बढ़ती मांग और पुराने सब-स्टेशन पर पड़ रहे अतिरिक्त भार को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस नए विद्युत केंद्र के शुरू हो जाने से सेक्टर-80 और इसके आसपास के बड़े इलाके को सीधा लाभ मिलेगा। इनमें सैमसंग कंपनी के निकट का क्षेत्र, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक, सेक्टर-81 का बी-02, और भूड़ा, ककराला तथा नगला चरनदास जैसे गांव शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों के औद्योगिक और आवासीय उपभोक्ताओं को अब निर्बाध और पूरी क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस परियोजना को क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं, विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यह सब-स्टेशन औद्योगिक विकास को गति देगा और स्थानीय निवासियों के जीवन को सुगम बनाएगा। प्राधिकरण ने इस परियोजना को जनहित में एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है, जिससे क्षेत्र की बिजली संबंधी समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सकेगा।

