Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवती से मोबाइल फोन छीने जाने की घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना सुपरटेक इको विलेज के पास हुई, जहां एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान से जुड़ी वत्सिका चौधरी का आईफोन 13 प्रो छीन लिया गया।
पीड़िता की हताशा
वत्सिका चौधरी, जो एक नामी न्यूज चैनल से जुड़ी हैं, अपने ऑफिस से घर लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि दो युवकों ने स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर उनका फोन छीन लिया और बिसरख गांव की तरफ भाग गए। वायरल वीडियो में वत्सिका घबराई हुई नजर आ रही हैं और कह रही हैं, “मैंने बहुत चिल्लाया लेकिन कोई नहीं दिखा।”
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक ईकोविलेज के पास एक युवती से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश। @noidapolice @DCPCentralNoida pic.twitter.com/jY3gLXedG6
— Bharatiya Talk News (@BTalknews) August 29, 2024
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि वह लोगों की हिफाजत के लिए सड़कों पर मुस्तैद है, लेकिन घटनाएं लगातार हो रही हैं। वत्सिका ने कहा, “वहां पर ट्रैफिक पुलिस होगी। कोई कुछ कर क्यों नहीं रहा है?”
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस की प्रतिक्रिया
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया है। हालांकि, स्थानीय लोगों और महिलाओं में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।