Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: एक राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में भी उनके खिलाफ तहरीर दी गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट श्याम सिंह भाटी और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने यह तहरीर देते हुए मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
ज्ञात हो कि हाल ही में एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कन्नौज से सांसद डिंपल यादव को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह टिप्पणी डिंपल यादव के संसद मार्ग स्थित मस्जिद में जाने को लेकर थी। मौलाना ने उनके पहनावे पर सवाल उठाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों में भारी रोष है।
सपा नेताओं ने दर्ज कराई तहरीर
इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट श्याम सिंह भाटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सूरजपुर थाने पहुंचा। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस मौके पर श्याम सिंह भाटी ने कहा कि मौलाना रशीदी की टिप्पणी न केवल डिंपल यादव का, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में महिलाओं के प्रति ऐसी सोच समाज के लिए बेहद घातक है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने भी मौलाना के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की अभद्र भाषा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस दौरान जगतपाल भाटी, महेंद्र यादव, पवन भाटी, नीरज भाटी, सुशील यादव, धर्मवीर यादव, प्रशांत भाटी, के.के. भाटी और सुरेश यादव समेत कई अन्य सपा कार्यकर्ता और वकील मौजूद रहे।
देशव्यापी निंदा और कार्रवाई की मांग
मौलाना साजिद रशीदी के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने इसे महिला विरोधी और समाज में वैमनस्य फैलाने वाला बताया है। इस मामले में लखनऊ के विभूतिखंड थाने में पहले ही एक मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अब ग्रेटर नोएडा में दी गई तहरीर के बाद मौलाना पर कानूनी शिकंजा और कसता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी मौलाना के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।