Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज, खेड़ी भनौता में दिनांक 14 नवंबर और 15 नवंबर को कैसियो (Casio) और स्पोर्ट्स विलेज फाउंडेशन (Sports Village Foundation) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रबंधक चौ॰ अभय सिंह और समस्त प्रबंध समिति के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद के 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कबड्डी और एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया, जिसने विद्यार्थियों को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का शानदार मंच दिया।
मेज़बान कॉलेज के प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में मेज़बान नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज, खेड़ी भनौता के विद्यार्थियों ने कई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार स्थान प्राप्त किए:
कबड्डी:
🔸 सीनियर वर्ग के बालकों ने प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
🔸जूनियर वर्ग की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एथलेटिक्स: कॉलेज के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में निम्नलिखित स्थान प्राप्त किए:
🔸गोला फेंक (जूनियर बालक वर्ग): प्रथम स्थान
🔸तस्तरी फेंक (जूनियर बालक वर्ग): प्रथम स्थान
🔸भाला फेंक (जूनियर बालक वर्ग): तृतीय स्थान
🔸लम्बी कूद (सीनियर बालिका वर्ग): तृतीय स्थान
🔸 100 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका): तृतीय स्थान
🔸200 मीटर दौड़ (सीनियर बालिका): तृतीय स्थान
🔸400 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका): तृतीय स्थान
🔸800 मीटर दौड़ (सीनियर बालिका): तृतीय स्थान
फाउंडेशन का अमूल्य सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने के साथ-साथ, कैसियो और स्पोर्ट्स विलेज फाउंडेशन ने कॉलेज के विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को निम्नलिखित महत्वपूर्ण उपहार प्रदान किए गए:
🔸 स्पोर्ट्स किट (Sports Kit)
🔸 कबड्डी के लिए विशेष कबड्डी मैट (Kabaddi Mat)
🔸खेल के मैदान का सौंदर्यीकरण (Beautification of the Sports Ground)
कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि इस सहयोग से सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे वे खेल के क्षेत्र में एक उज्जवल भविष्य बना सकेंगे।
अतः, समस्त विद्यालय परिवार फाउंडेशन के इस बहुमूल्य योगदान और सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता है। यह प्रतियोगिता खेल भावना को बढ़ावा देने और ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

