IPL 2024 SRH vs GT live बारिश की वजह से हुआ चमत्कार सनराइज हैदराबाद पहुँची प्लेऑफ़ में , गुजरात हुई बहार

Bharatiya Talk
2 Min Read

SRH vs GT Update : 66 वें मैच सनराइज हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच मुक़ाबला खेले जाने वाला था बारिश की वजह वजह से मैच रद्द हो गया । मैच रद्द हो जाने की वजह से दोनों टीमों को एक एक पॉइंट दिया गया है एक- एक पॉइंट दोनों टीमों को मिलने के बाद सनराइज हैदराबाद
प्लेऑफ़ कीं टीम में क्वालिफाई कर चुकी है पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुँच चुकी है

IPL 2024 SRH vs GT live बारिश की वजह से हुआ चमत्कार सनराइज हैदराबाद पहुँची प्लेऑफ़ में , गुजरात हुई बहार
pic credit – X

गुजरात टाइटस की टीम ने इस सीजन के अंत मैच 14 में 5 मैच जीते है और सात मैच हार का सामना करना पड़ा है इस सीजन में अभी तक तीन टीम ने अपना प्लेऑफ़ में अपनी जगह बना ली है ।

बारिश से मैच धुलने के बाद :
प्लेऑफ़ क्वालीफाई कीं लड़ाई अब रोमांच हो गई है लखनऊ सुपर ज़ायट्स (LKG) प्लेऑफ़ की रेस में बना रहना है तो मुंबई इंडियंस से बड़ी जीत हासिल करनी है अच्छे रनरेट के साथ और अपना आख़िरी मैच किसी किसी भी क़ीमत पर जीतना है तभी प्लेऑफ़ में जगह मिल सकती है ।
चौथे दावेदार चेन्नई सुपर किंग ( CSK ) और बेंगलरू (RCB) भी एक मज़बूत दावेदार टीम है जिन्होंने पिछले पाँच मैचों में ज़बरदस्त वापसी की है ।

सुभम् गिल कीं Gujarat Titans तीसरा सीजन है उसने 2022 में एंट्री की थी । सनराइज हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच में अभी तक पाँच मैच खेले गई है तीन मैच में गुजरात ने जीते हैं सनराइज हैदराबाद ने एक मैच जीत है एक मैच बेनतीजा निकला है । जो आज बारिश के कारण धुल दिया गया ।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!